WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

चीन ने बनाई ब्रह्मोस से ताकतवर मिसाइल,पाक खरिदने को तैयार । Hindi Daily Current Affairs

चीन ने बनाई ब्रह्मोस से ताकतवर मिसाइल, पाक खरिदने को तैयार

बीजिंग : चीन ने दावा किया है कि उसने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से ज्यादा ताकतवर मिसाइल बनाई है।पाकिस्तान इसे खरिदने की तैयारी में है। चीन की सरकारी मिडिया ने यह जानकारी दी है । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 3 नवम्बर को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे है। चीन ने इस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली को हाल ही मैं टेस्ट किया है। HD-1 नाम के मिसाइल को करीब 1383 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है । 
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इसे ब्रह्मोस मिसाइल से ताकतवर बताया है ।अंतराष्ट्रीय बाजार में इसके प्रतिद्वंदी काफी कम है । पाकिस्तान इस मिसाइल को खरिदने मैं जुट गया है।अख़बार लिखता है कि प्रणाली मिसाइल रोधी सिस्टम को गहरे तक तबाह कर सकता है।HD1 एडवांस्ड सोलिस्ट ईंधन से चलने वाला सिस्टम है जिसके इसके बाकि प्रतिद्वन्दियो की तुलना में बहोत कम ईंधन की जरुरत पड़ती है।

Related Posts: