WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

UKPSC State Engineering Services Mains Exam Date, Syllabus, Interview

यूकेपीएससी (UKPSC) कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज (Combined State Engineering Services) मैंस एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन यूकेपीएससी ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम 2021 के लिए आवेदन 1 सितंबर 2021 को मांगे थे, जिसके लिए Last Date 12 अक्टूबर 2021 थी, यूकेपीएससी मैस एग्जाम की तारीख 23 अप्रैल 2022 रखी गई है

Table of Content (toc)

यूकेपीएससी कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज UKPSC State Engineering Services Vacancy Details : 

यूकेपीएससी कंबाइन स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज के अंदर कुल असिस्टेंट इंजीनियर की 152 प्लस 17 पद है । तथा असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर के 2 पद हैं जिनके लिए मैंस एग्जामिनेशन 23 अप्रैल 2022 को होनी है ।

UKPSC State Engineering Services Mains Exam Pattern : 

UKPSC State Engineering Service Mains Exam Pattern
UKPSC State Engineering Services Mains Exam Pattern 2022

यूकेपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा के अंदर सिविल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के लिए रिलेटेड सब्जेक्ट से 180 प्रश्न , प्रत्येक दो नंबर का 380 प्राप्तांक के पूछे जाएंगे  । जिनको हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा  । प्रश्न पत्र में प्रसन्न संबंधित Subject से पूछे पूछे जाएंगे ।

UKPSC State Engineering Services Pre Exam Pattern :

UKPSC State Engineering Services Pre Exam मैं सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी तथा सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न , प्रत्येक विषय से 100 मार्क्स के पूछे गए थे । प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया था
UKPSC State Engineering Services Pre Exam Pattern
UKPSC SES Pre Exam Pattern

UKPSC State Engineering Services Interview : 

यूकेपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा में अगला प्रोसेस साक्षात्कार (Interview) का होगा, जिसे व्यक्तित्व परीक्षा भी कहते हैं  । कुल 100 Marks का साक्षात्कार यूकेपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए किया जाएगा । यूकेपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस में 1020 अंक लिखित परीक्षा के रहते हैं, तथा 100 अंक साक्षात्कार के रहते हैं, इस प्रकार कुल 1120 अंकों में से अभ्यर्थी की मेरिट तैयार की जाएगी ।

साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षा में अभ्यर्थियों के सामान्य जागरूकता बुद्ध चरित्र संबोधन क्षमता सहित व्यक्तित्व एवं सेवा के लिए सामान्य उपयोगिता को दृष्टि में रखते हुए सामान्य अभिरुचि के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।


यूकेपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज मैंस का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक को ओपन करें ।


Previous Post
Next Post