सूरज ने 5000 मी. पैदल चाल मैं दिलाया रजत पदक :
ब्यूनस आयर्स : भारत के सूरज पवार ने युथ ओलम्पिक 2018 खेलो की एथलेटिक्स की 5000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
![]() |
सूरज पवार |
सूरज ने भारत को एथेलेटिक्स मैं पहला पदक दिलाया जिससे भारत की पदक संख्या 11 पहुच गयी है। सूरज ने 5000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में दो चरणों में 20 मिनट 35.87 सेकंड और 20 मिनट 23.30 सेकंड का समय लिया । उनका कुल समय 40 मिनट 51.86सेकंड से पीछे था।