WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

दुनिया में पहली बार किसी रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी (First Cancer Surgery by Rohit)| Daily Current Affairs

दुनिया में पहली बार किसी रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी

पहली कैंसर सर्जरी ब्रिटैन मैं हुई
लंदन : ब्रिटेन के 41 साल के डीन वॉल्टर दुनिया के पहले ऎसे व्यक्ति बन गये हे जिनके कैंसर का Opration किसी रोबोट ने किया है। वॉल्टर को बड़ी आंत का कैंसर था और रोबोट से की गयी सर्जरी से उनका मूत्राशय, गुदशय, पुरुष ग्रन्थि और बड़ी आंत के निचले हिसे को हटा दिया। 
दरअसल ,कीमोथैरेपी और रेडियोथेरेपी के बावजूद वॉल्टर का कैंसर फ़ैल रहा था।
Opration करता रोबोट
मरीज डीन वॉल्टर

सर्जरी लन्दन के रॉयल मार्सडेन हॉस्पिटल में हुई जहाँ स्पेसलिस्ट डॉक्टर शाहबाज  रशीद और यूरोलोजिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुमार ने इसे नियंत्रित किया। सर्जरी करने वाले रोबोट डा विची शी कीमत 17.10 करोड़ रूपए है। रोबोट मैं चार हाथ है, जिसमे ऊतक काटने के उपकरण लगे है। इसकी लंबाई और चौड़ाई 6-6 फिट है ।
रोबोट से कैंसर treatment


Related Posts: