दुनिया में पहली बार किसी रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी
लंदन : ब्रिटेन के 41 साल के डीन वॉल्टर दुनिया के पहले ऎसे व्यक्ति बन गये हे जिनके कैंसर का Opration किसी रोबोट ने किया है। वॉल्टर को बड़ी आंत का कैंसर था और रोबोट से की गयी सर्जरी से उनका मूत्राशय, गुदशय, पुरुष ग्रन्थि और बड़ी आंत के निचले हिसे को हटा दिया।
दरअसल ,कीमोथैरेपी और रेडियोथेरेपी के बावजूद वॉल्टर का कैंसर फ़ैल रहा था।
![]() |
मरीज डीन वॉल्टर |
सर्जरी लन्दन के रॉयल मार्सडेन हॉस्पिटल में हुई जहाँ स्पेसलिस्ट डॉक्टर शाहबाज रशीद और यूरोलोजिस्ट डॉक्टर प्रदीप कुमार ने इसे नियंत्रित किया। सर्जरी करने वाले रोबोट डा विची शी कीमत 17.10 करोड़ रूपए है। रोबोट मैं चार हाथ है, जिसमे ऊतक काटने के उपकरण लगे है। इसकी लंबाई और चौड़ाई 6-6 फिट है ।