WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

वेस्टइंडीज को लगातार 7 वीं सीरीज में भारत ने दी मात | West-Indies vs India Test Series 2018 | Daily Current Affairs 2018

India Vs West Indies Test Series 2018

वेस्टइंडीज को लगातार 7 वीं सीरीज में भारत ने दी मात :

भारत ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली । भारत ने लगातार 7 वीं टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को मत दी है ।
  • 10 विकेट इस मैच में लेने वाले उमेश यादव मैन ऑफ द मैच बने ।
  • 237 रन सभी परियो मैं बनाने वाले पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द सीरीज ।
  • 35 साल मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने घरेलू मैदान में चौथी सीरीज जीती ।
2-0 के क्लीन स्वीप के साथ भारत ने जीती सीरीज 
  • 10 वीं लगातार टेस्ट सीरीज जीत है टीम इंडिया की घरेलू मैदान मैं
  • 09 लगातार जीत (घरेलु मैदान) का रिकॉर्ड था इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के नाम पर जो अब भारत के नाम हो गया।

तीन दिन मैं मैच खत्म :

भारत ने इससे पहले राजकोट टेस्ट को भी तीन दिन मैं समाप्त कर दिया था जिसमे उसे पारी और 272 रन से करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी । भारत ने इसी के साथ दूसरा मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरिज को 2-0 से जीता जो उसकी वेस्टइंडीज के खिलाफ सातवी सीरीज है।

कपिल-जगवाल के साथ उमेश का भी नाम दर्ज : 

तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने दूसरी टेस्ट के साथ ही एक मैच में पहली बार 10 विकेट लेने की खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली तथा घरेलू मैदान पर ऐसा करने वाला भारत के तिसरे तेज गेंदबाज भी बन गए । उनसे  पहले केवल दिग्गज तेज गेंदबाज कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ही यह कारनामा कर सके है । कपिल ने जनवरी 1980 मैं पाकिस्तान के खिलाफ 146 रन पर 11 विकेट तथा नवम्बर 1983 मैं 135 रन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट लिये थे ।

फिर शतक से चुके पंत :

इससे पहले भारत की पहली पारी तीसरे दिन लंच तक 106.4 ओवर में 367 रन पर सिमट गई। विकेटकीपर रीषिभ पंत के लिये यह अजीब सयोग रहा की वह राजकोट की ही तरह दूसरे मैच में भी 92 रन पर ही आउट हुये।

Recommended For You 


Related Posts: