WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

भारतीय छात्र गोदिक ने जीते 4 लाख अमरीका डॉलर । New Current Affairs 2018

 भारतीय छात्र गोदिक ने जीते 4  लाख अमरीका डॉलर 

भारत के बेंगलुरु मैं रहने वाले 16 वर्षीय छात्र गोदिक अपनी उपलब्धि की वजह से सुर्खियों में है । गोदिक ने महज 16 साल की उम्र में 4 लाख अमेरिकी डॉलर यानी की 2.9 करोड़ का इनाम जीता है ।
भारतीय छात्र गोदिक ने जीते 4  लाख अमरीका डॉलर
गोदिक
जिसकी वजह से इस समय उनकी जमकर तारीफ हो रही है । गोदिक ने "ब्रेकथ्रू जूनियर चेलेंज" जीतकर इतिहास रचा है।
यह एक ग्लोबल प्रतियोगिता है जिसमे देश-विदेश  के छात्र हिसा लेते है। इस प्रतियोगिता में 13 से 16 वर्ष के छात्र हिसा लेते है। गोदिक इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों को Physics,Maths एवं Biology के विडियो भेजने पड़ते है। 
इस प्रतियोगिता में सभी छात्रों की Creativity , आविष्कार एवं काम के आधार पर विजेता चुना जाता है। इन बच्चो के काम को देखकर यहा पब्लिक वोटिंग भी करवाई जाती है।
मिडिया मैं आयी खबर के अनुसार गोदिक ने वैश्विक विज्ञान के विडियो "ब्रेकथ्रू जूनियर चेलेंज" की चौथी वार्षिक प्रतियोगिता मैं देश - विदेश के कुल 8000 छात्रों ने भाग लिया था।
गोदिक के बारे में : इस साल का "ब्रेकथ्रू जूनियर चेलेंज" जितने वाले गोदिक बेंगलुरु के कोरमंगला मैं स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र है। उन्होंने जीव विज्ञान श्रेणी में सर्केडीएन  रिदम पर विडियो बनाया था जो हमारे शरीर की दैनिक क्रिया मैं मानसिक और दैनिक क्रिया को बताता है ।

Related Posts: