रक्षा/सेना को मिली एम-77 होवित्जर तोप , 50 किमी तक कर सकती है मार ।
भारतीय सेना की ताकत मैं और इजाफा हो गया है । महाराष्ट्र के दवलाली मैं शुक्रवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में सेना को एम-777 होवित्जर टॉप और के-9 वज्र तोप सौपी गई। इस मौके पर सेना प्रमुख विपिन रावत भी मौजूद रहे । होवित्जर तोप की मारक क्षमता40-50 किलोमीटर है। इसी तरह के-9 28 से 38 किलोमीटर तक रेंज में सटीक निशाना लगा सकती है।
- एम - 777 होवित्जर तोप रासायनिक हमले को भांपने मैं सक्षम
- पाकिस्तान और चीन सीमा जैसे पहाड़ी क्षेत्र मैं होवित्जर बेहद कारगर
- सेना में के-9 वज्र तोप भी शामिल, इसे भारतीय निजी क्षेत्र ने बनाया
होवित्जर की 7 रेजिमेंट बनेगी : थल सेना 145 एम 777 होवित्जर की सात रेजिमेंट भी बनाने जा रही है । इन तोपो की आपुर्ति अगस्त 2019 से शूरु हो जायेगी और यह पूरी प्रोसेस 24 महीने में पूरी होगी। इसे हेलीकॉप्टर या विमान के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है । होवित्जर अमेरिका में बेहद हल्की तोप है। इसे अफगानिस्तान और इराक युद्ध में इस्तेमाल किया जा चूका है । अभी इसका इस्तेमाल अमेरिका , कनाडा और ऑस्ट्रेलीया कर रहे है।
जुलाई तक पूरी हो जायेगी रेजीमेंट : के-9 वज्र 30 सेकंड मैं तीन गोले दागने मैं सक्षम है । इसकी पहली रेजीमेंट जुलाई 2019 में पूरी होने की उम्मीद हैं।
दोस्तों अगर आप रोज कर्रेंट अफेयर्स पढ़ना चाहते है तो Google मैं हमेशा www.tetarwalfilms.com ही टाइप करें ताकि आप तक सभी कर्रेंट अफेयर्स पहुँचते रहे ।