दोस्तों रोज के नये कर्रेंटअफेयर्स पढ़ने के लिए हमेशा गूगल मैं www.tetarwalfilms.com ही लिखे । आप Tetarwalfilms.com पर रोज के कर्रेंटअफेयर्स के साथ Monthly Current Affairs भी हिंदी में पढ़ सकते है जो आपके प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
महिला टी-20 क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय बनी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur, the first Indian to score a century in women's Twenty20 cricket)
कप्तान हरमनप्रीत के रिकॉर्ड शतक और युवा जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शतकीय साझेदारी से भारत ने शुक्रवार को यहा ख़िताब के प्रबल दावेदारो मैं से एक न्यूजीलैंड को 34 रन से हराकर ICC महिला विश्व टी-20 मे अपने अभियान का शानदार आगाज किया ।
हरमनप्रीत ने ग्रुप बी के इस मैच में छठे ओवर में क्रीज़ पर कदम रखा और 51 गेंदों पर 103 रन की लाजवाब पारी खेली जो इस प्रारूप मे किसी भारतीय खिलाड़ी का पहला शतक है।उनकी पारी में 7 चौके और 8 आसमान को छूते हुए छक्के शामिल है। रोड्रिग्स ने 45 गेंदों पर 7 चौके की सहायता से 59 रन बनाए जो उनका सबसे ऊंचा स्कोर है। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 134 रन शामिल कीय जिनसे टॉस जीतकर पहले बलेबाजी की और 194 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट का एक नया रिकोर्ड है।
अन्य कर्रेंट अफेयर्स :
- रक्षा/सेना को मिली एम-77 होवित्जर तोप , 50 किमी तक कर सकती है मार ।
- भारतीय छात्र गोदिक ने जीते 4 लाख अमरीका डॉलर ।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों के साथ मनाई दिवाली ।
- स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी । विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ।
न्यूजीलैंड की टीम सूजी बेटस की 50 गेंदों पर 67 रन की पारी के बावजूद नो विकेट पर 160 रन ही बना सकी । कैटी मार्टिन ने भी 25 गेंदों पर 39 रन बनाये लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया अपनी पहली टी-20 इंटरनेशनल खेल रही दयालन हेमलता और पूनम यादव ने भारत की तरफ से तीन तीन जबकि यादव ने 2 विकेट लिये।
हरमनप्रीत टी-20 इंटरनेशनल मैं शतक जड़ने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गयी। इस से पहले भारत की और से सबसे अधिक स्कोर मिताली राज (नाबाद 97) का था। इतना ही नही हरमनप्रीत और रोड्रिग्स ने भारत के लिये पहली बार चौथे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी निभायी। भारत ने पूरे विश्व में टी-20 मैं सबसे अधिक स्कोर भी बनाया। उनसे ऑस्ट्रेलिया (4 विकेट 194 रन बनाम आयरलैंड , 2014) का रिकॉर्ड तोड़ा।