केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन ! हिंदी कर्रेंट अफेयर्स 2018
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार (12 Dec 2018) को चार बजे सुबह निधन हो गया । 59 साल के अनंत कुमार कुछ महीनों से पीड़ित थे ।
22 जुलाई 1959 को जन्मे अनंत 1996 से बेंगलुरु दक्षिण से सांसद थे । मोदी सरकार मैं उन्हें संसदीय मामलो के मंत्री सहित रसायन और उर्वरक की जिमेदारी दी गयी थी । वाजपेयी कैबिनेट में वह सबसे युवा मंत्री थे । राष्ट्रपति , PM , उपराष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने शोक जताया है । मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
कोहली नंबर वन पर बरकरार | हिंदी कर्रेंट अफेयर्स 2018
ICIC द्वारा जारी तजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (899) बलेबाजी मैं और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (841) गेंदबाजी में शिर्ष पर बरकरार है । बलेबाजी मैं रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर है । कोहली टेस्ट मैं भी शिर्ष पर है ।