WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

« Latest JobsAdmit CardResultAnswer Key »

Most Expected October-November Current Affairs Questions 2018

Most Expected October-November  Current Affairs Questions 2018

WWW.TETARWALFILMS.COM


1. राष्ट्रीय पुलिस स्मारक एवं संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गयी है ?

उतर : नई दिल्ली में

👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में पुलिस स्मारक एवं संग्रहालय का उद्धघाटन किया। 21 अक्टूबर को प्रतिवर्ष लद्दाख मैं 1959 मैं चीनी सेना द्वारा किये गए सेंट्रल रिज़र्व पुलिस के दस सिपाहियों की याद मैं राष्ट्रीय पुलिस स्मरोनोत्सव मनाया जाता है।

2. किस नगर में दशहरा आयोजन के समय ट्रैन से कटकर 61 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी ?

उतर : अमृतसर,

👉19 अक्टूबर 2018 को अमृतसर मैं रेलवे लाइन के किनारे हो रहे दशहरा उत्सव के समय पटरी पर लगभग 5000 व्यक्ति खड़े थे अचानक ट्रैन आ जाने पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 61 लोगो को मोत हो गयी ।

3. केरल के किस मन्दिर के उच्चतम न्यायालय के महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी जाने के बाद भी मन्दिर प्रसाशन द्वारा महिलाओं को प्रवेश नही दिया गया ?

उतर : सबरीमाला अय्यपा मन्दिर

👉सबरीमाला अय्यपा मन्दिर मैं 10 से 50 वर्ष तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित था। उच्चतम न्यायालय ने 28 सितम्बर 2018 के निर्णय मैं सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिये, जिनका पालन वहा नही होने दिया जा रहा है ।

4.  उत्तरप्रदेश सरकार ने किस शहर का नाम बदलने का निर्णय अक्टूबर 2018 में लिया है ?

उतर : इलाहबाद

👉उत्तरप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अक्टूबर 2018 मैं इलाहबाद का नाम बदलकर 'प्रयागराज' करने का निर्णय लिया है एक मान्यता के अनुसार प्राचीन नाम प्रयागराज का नाम मुग़ल सम्राट अकबर ने रखा था ।

5. विश्व में सर्वाधिक ऊँची 'एकता की मूर्ति' की स्थापना कहा कि गयी है ?

उतर : केवादिया

👉स्वतन्त्र भारत की पहली केंद्रीय मंत्रिपरिषद मैं उपप्रधानमंत्री एवं ग्रह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊँची प्रतिमा गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास केवादिया मैं स्थापित की गयी है ।

6. कर्नाटक राज्य के किस गांव को केंद्र की अंत्योदय योजना के अंतर्गत देश का सर्वाधिक विकसित गांव अक्टूबर 2018 में घोषित किया गया है ?

उत्तर : कुलगोड

👉कर्नाटक के बेलगावी जिले के गांव कुलगोड को केंद्रीय अंत्योदय योजना के अंतर्गत 100 मैं से 94 स्कोर प्राप्त कर पहली रैंक प्राप्त हुई है । घटपर्भा नदी के किनारे बसे इस गांव को आधार सरंचना, वितीय समावेश, महिला सशक्तिकरण आदि 47 पैरामीटर्स पर यह रैंक प्राप्त हुई है। ग्रामीण विकाश मंत्रालय की रिपॉर्ट के अनुसार 92-92 स्कोर प्राप्त कर श्री रामपुरम (आंध्रप्रदेश) , तेलापुर (तेलंगाना) को दूसरा स्थान मिला है।

7. वाणिज्यिक पत्रिका फोर्ब्स इंडिया की भारत के सर्वाधिक धनी 100 व्यक्तियों की वर्ष 2018 की सूचि मैं शीर्ष स्थान किसका है ?

उत्तर : मुकेश अंबानी

👉 रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अम्बानी की कुल सम्पति 47.3 अरब डॉलर फोर्ब्स इंडिया मैं आंकलित है यह लगातार 11 वा वर्ष हे , जब मुकेश अंबानी भारत के सर्वाधिक धनी व्यक्ति आंकलित किये गए है । दूसरे स्थान पर अजीम प्रमजी हैं।

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया के किस उच्च पुरष्कार को देने की घोषणा अक्टूबर 2018 में की गयी ?

उतर : सियोल शान्ति पुरुष्कार

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया के सियोल शांति पुरष्कार फाउंडेशन द्वारा आर्थिक व्रद्धि, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एवं वैश्विक आर्थिक सम्रद्धि के लिये दिये गए योगदान हेतु सियोल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की ।

9. उत्तरप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई एवं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अपनी किस पार्टी का गठन किया ?

उत्तर : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

👉 शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से पृथक होकर समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने की घोषणा की थी । निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी' को पंजीकृत किया है।

10. भारत की किस महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अक्टूबर 2018 में कांस्य पदक जीता ?

उत्तर : पूजा ढांडा

👉पूजा ढांडा ने बुडापेस्ट मैं आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता । इनसे पूर्व अलका तोमर (2006), गीता फोगाट व् बबिता फोगाट (2012) ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था ।

11. विश्व आर्थिक मंच की वर्ष 2018 की ग्लोबल कॉम्पिटिशन रिपोर्ट में भारत का कौनसा स्थान है ?

उत्तर : 58 वा

👉 जिनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच की वराह 2018 की ग्लोबल कॉम्पटीटोवेनेस्स रिपोर्ट अक्टूबर 2018 में जारी की गयी । इसमें 140 देशो के लिये प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक का आकलन किया गया हे। जिसमे भारत का 58 वा स्थान है ।

Watch Current Affairs Video


Related Posts: